बिन तेरे तेरी 'यामीनी' कम है.
आ भी जाओ की ज़िंदगी कम है
तुम नहीं हो तो हर ख़ुशी कम है
वादा कर के ये कौन आया नहीं
शहर में आज रौशनी कम है
जाने क्या हो गया है मौसम को
धूप ज़ियादा है चांदनी कम है
आईना देख कर ख़याल आया
आज कल इनकी दोस्ती कम है
तेरे दम से ही मैं मुकम्मल हूं
बिन तेरे तेरी 'यामीनी' कम है.
तुम नहीं हो तो हर ख़ुशी कम है
वादा कर के ये कौन आया नहीं
शहर में आज रौशनी कम है
जाने क्या हो गया है मौसम को
धूप ज़ियादा है चांदनी कम है
आईना देख कर ख़याल आया
आज कल इनकी दोस्ती कम है
तेरे दम से ही मैं मुकम्मल हूं
बिन तेरे तेरी 'यामीनी' कम है.
yamini das
Comments